रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-06-2024
सिरमौर जिला के नौहराधार में सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लगी और परिवार की आंखों के सामने ही मकान जलकर राख हो गया।
मामला नौहराधार की ग्राम पंचायत बड़ोल के जलाड़ी का है। यहाँ रसोई घर में रखें गैस सिलेंडर में अचानक ही आग लग गई और सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने के साथ ही पूरे घर में आग भड़क गई।
हालांकि जिस वक्त सिलेंडर फटा उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई जानी नुकसान भी हो सकता था। वही घर में आग लगता देख ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। मगर लपटे इतनी तेज थी कि दो मंजिला मकान के चार कमरे पूरी तरह जल गए।