रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-12-2024
हिमाचल सरकार गृह रक्षकों के जहां 700 पद भरेगी वहीं महिला गृह रक्षकों को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। यही नहीं आधिकारिक तौर पर काम के लिए राज्य से बाहर जाने वाले गृह रक्षकों को 500 रुपए प्रतिदिन खर्च दिया जाएगा, बजट में इसकी घोषणा होगी।
ये सभी घोषणाएं आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की।
सीएम सुक्खू ने कहा कि अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रही है। दो वर्षों में कांग्रेस सरकार ने चार नई अग्निशमन इकाइयां खोली हैं। 40 पद सृजित किए गए व आठ अग्निशमन वाहन खरीदने की मंजूरी दी गई।
सीएम सुक्खू ने कहा कि आने वाले बजट में सभी जिला मुख्यालयों में ड्रोन स्टेशन बनाए जाने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए ड्रोन खरीदने के लिए सरकार वचनबद्ध है।
इससे पहले उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में विभाग के 12 बैंड ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैटल मार्च में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस की टुकड़ियों ने भाग लिया। साथ ही राहत और बचाव कार्य को लेकर कौशल प्रदर्शन भी किया।