ओटीए भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का नतीजा राज्य चयन आयोग ने किया घोषित 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-12-2024

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की पहली पायलट भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीटी परिणाम घोषित होने के बाद आयोग ने अब  उतीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मूल्यांकन का शेडूयल जारी कर दिया है। पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के वक्त वर्ष 2022 में पोस्ट कोड 1073 के तहत 162 पदों को विज्ञाप्ति किया था।

पेपरलीक के चलते आयोग को भंग कर दिया गया। इसके बाद नव गठित राज्य चयन आयोग के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी एडसिल के माध्यम से इस परीक्षा की सीबीटी का आयोजन किया गया। पायलट भर्ती के आधार पर आयोग ने सीबीटी परीक्षा एजेंसी के माध्यम से प्रदेश के चार परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई। तीन मार्च 2024 को यह परीक्षा आयोजित हुई। इसके बाद लंबे समय तक एजेंसी को भुगतान का पेच फंसा रहा।

बीते माह ही एजेंसी को आयोग की ओर से परीक्षा के आयोजन के बिल का भुगतान किया गया है। भुगतान होने के बाद एजेंसी ने परिणाम को आयोग को हैंडओवर कर दिया है। अब आयोग ने सीबीटी का नतीजा घोषित कर 16 और 17 दिसंबर को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए 112 उतीर्ण अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने कहा कि  अभ्यर्थी सीबीटी के परिणाम को आयोग की बेवसाइट पर देख सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *