भारत विकास परिषद ने गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन में सम्मानित किए शिक्षक और छात्र

 14 विद्यालयों के 14 शिक्षक और 41 छात्र हुए सम्मानित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-12-2024

भारत विकास परिषद शाखा  पांवटा साहिब ने ‘गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन द एरोडाइट वर्ल्ड स्कूल, बातामंडी में किया।

इस अवसर पर 14 विद्यालयों के 14 शिक्षकों और 41 छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनपीएस सहोता (समाजसेवी एवं इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक) ने शिक्षा को संस्कृति से जोड़ने का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीना कौशिक ने की, जिन्होंने छात्रों को अपने सपनों को ऊंची उड़ान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि सम्मानित शिक्षकों में मोनिका (डिवाइन विजडम स्कूल), वनिता कुमारी (पीएम श्री छात्र विद्यालय), अनिल रमौल (द एरोडाइट वर्ल्ड स्कूल), चतर सिंह (गोरखूवाला), संजय चौधरी (अजोली), संजीव कुमार (किशनपुरा), नीरज माहेश्वरी (पुरुवाला), पदमा कपूर (रामपुर घाट), नरेश दुआ (निहालगढ़), सरोज कुमारी (भगानी), नरेश चंद (सतौन), पूजा बंसल (ग्लोबल एकेडमी), पृथ्वी सिंह (अंबोया), और वीना चौहान (सरस्वती विद्या मंदिर) शामिल रहे।

इसके साथ ही विशिष्ट छात्रों में नियति गुप्ता, खुशी चौहान, केशव लोहिया, अनीशा, मिस्बाह, पीहू ठाकुर, तमन्ना, सक्षम राठौर, और भारती समेत 41 छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। स्वागत गीत और महाराष्ट्र के लावणी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन जीवन प्रकाश जोशी ने किया।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अनिल सैनी, नीरज उदवानी, नीरज गुप्ता, जगन्नाथ यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष हरविंदर अरोड़ा, अरुण शर्मा और अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रकल्प प्रमुख अजय शर्मा ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *