रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-12-2024
हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी व ठण्ड के चलते सड़क हादसों में वृद्धि देखने को मिली है इसी के चलते मंडी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंडी जिला की सराज की ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप बर्फ पर एक कार के स्किड हो कर गहरी खाई में लुढ़कने से युवक की मौत हो गई है, जबकि अन्य 2 घायल हो गए हैं। दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देर रात ग्राम पंचायत भाटकी धार के गांव नंदेहल पंदेहल के 3 युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे। जैसे ही कार (एचपी 01एम-5349) माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची तो सड़क पर 2 दिन पूर्व गिरी बर्फ के ऊपर अचानक स्किड हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। दुर्घटना में 18 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव नंदेहल, डाकघर बागा चनोगी ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि हादसे में 31 वर्षीय कौल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह, 29 वर्षीय टोपेश्वर पुत्र देशावर सिंह निवासी गांव नंदेहल घायल हुए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।