रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-12-2024
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार को दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कार्यक्रम के आयोजन पर अपने संबोधन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भर्तियों के जितने भी रिजल्ट रुके हुए हैं, एक महीने के भीतर रिजल्ट निकाल दिए जाएंगे।
अग्निहोत्री ने बीजेपी पर तंज कसा कि किस के टाइम में पेपर बिकते थे। कर्मचारी चयन आयोग के सारे पर्चे किसने बेचे , पुलिस भर्तियों में बेइमानी किसने की। हालांकि मेरी सीएम से बात नहीं हुआ लेकिन मैं लिबर्टी लेकर कहना चाहता हूं कि जितने भी युवाओं के रिजल्ट रुके हुए हैं, एक महीने के भीतर सारे जारी कर दिए जाएंगे।
अग्निहोत्री ने कहा बीजेपी ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की। सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम जरूरी है। हम जानते हैं कि बीजेपी नेताओं की बाजुओं में कितना दम है? जब हमारी सरकार बनी थी तब भी 40 थे। अब भी 40 है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी तुम सरकार गिराकर दिखा दो। उन्होंने कहा, बीजेपी से सरकार तो नहीं गिरी। अब सरकार को बदनाम करने में लगे है।