हीटर की आग से बिस्तर में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग, उपचार से पूर्व मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-12-2024

चम्बा जिला के पतहसील धरवाला की ग्राम पंचायत सुनारा में हीटर से बिस्तर में आग लगने से एक बुजुर्ग  के जिंदा जलजाने की दर्दनाक खबर है । मृतक की पहचान लालो वासी प्रहेला के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी मुताबिक  प्रहेला गांव का लालो अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान हीटर की तपिश से बिस्तर ने आग पकड़ ली। इससे लालो आग की चपेट में आकर झुलस गया।

कमरे से धुंआ उठता देख परिजन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा  तुरंत लालो को बिस्तर से उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया। मगर टांडा ले जाते वक्त गोली में लालो की तबीयत ओर बिगड़ गई। इस पर परिजन लालो को सिविल अस्पताल डलहौजी ले गए, जहां मौजूद चिकित्सक ने लालो को मृत घोषित करार दे दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *