रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2025
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में जहाँ अभी पेपरलीक मामले में विजिलेंस जांच चल रही है। वहीं इसके तहत अब पोस्ट कोड 928 स्टेनोग्राफर में भी एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर ओएमआर शीट और टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर की गई है।
एफआईआर में कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों और परीक्षा के अभ्यर्थियों सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। एफआईआर में स्वेता राणा, नीतीश, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, युद्धवीर सिंह, उमा आजाद, गोपाल दास, रमेश कुमार, किशोरी लाल और मदन को नामजद किया गया है।
हालांकि अभी तक इस एफआईआर में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लंबे समय से विजिलेंस इस पोस्ट कोड की जांच कर रही थी।
अब इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है।