हिमाचल पुलिस ने पकड़ा अश्लील वीडियो बना  ब्लैकमेल  करने वाला गिरोह; राजस्थान से दो को किया गिरफ्तार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2025

हिमाचल पुलिस  ने अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर  पैसे ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान  से गिरफ्तार कर पुलिस थाना फतेहपुर ले आई है। दरअसल मच्छोट के एक युवक ने पहली जनवरी 2024 को प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी,उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ दिया था, पुलिस उसकी पड़ताल करते हुए इन युवकों तक पहुंची है।

जानकारी मुताबिक  उक्त गिरोह ने मच्छोट के 21 वर्षीय युवक मनीष राणा को वीडियो कॉल करके उनका अश्लील वीडियो बना लिया था। उनकी वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी दे रहे थे। युवक मनीष राणा ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी लेकिन फिर उससे पैसे मांगे जा रहे थे।

युवक ने प्रताड़ित होकर पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइट नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेजकर आत्महत्या कर ली थी,युवक का शव जंगल में मिला। युवक के सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस  करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज व सचिन को गिरफ्तार किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है।

मामले की पुष्टि कृते हुए डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि मच्छोट के युवक मनीष राणा ने पहली जनवरी 2024 को यौन प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस केस में पुलिस द्वारा दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार करके फतेहपुर लाया गया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *