रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह भीषण अग्निकांड पेश आया यहां एक उद्योग में आग लग गई जिसको बुझाने का कार्य लगातार जारी है।
मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाने में जुटी हुई है। मगर अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। दरअसल, मानपुरा स्थित समर्थ लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में शुक्रवार सुबह अचानक ही आग लग गई।
जिस वक्त उद्योग में आग लगी उस वक्त अंदर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। वही स्थानीय लोगों ने जब फैक्ट्री से धुआं उठता देखा तो मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। फिलहाल आग पर काबू पाने का कार्य लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि भीषण अग्निकांड के चलते फैक्ट्री का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया है जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।