रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2025
दून से कांग्रेस एमएलए राम कुमार चौधरी से टकराने वाली लेडी आईपीएस इल्मा अफरोज ही बद्दी की एसपी रहेंगी। मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। शुक्रवार को इल्मा को बद्दी में ही एसपी लगाए जाने की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई थी।
इसमें प्रदेश सरकार को नए एसपी के लिए तीन आईपीएस अफसरों का पैनल देना था। मगर सरकार ने कहा कि रूटीन ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर यथास्थिति बनाए रखी जाए। इससे साफ है कि सरकार को अब इल्मा अफरोज को बद्दी एसपी लगाना होगा, जो छुट्टी से लौटने के बाद जॉइनिंग का इंतजार कर रही हैं।
याचिका दायर करने वाले सुच्चा राम के एडवोकेट आरएल चौधरी का कहना है कि मामले की अगली सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी। वहीं, एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने बताया कि आज कोर्ट का आखिरी दिन था, ऐसे में इस मामले पर सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी। इससे पहले अदालत ने राज्य सरकार से बद्दी एसपी नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अफसर के नाम का पैनल मांगा था।
इसको लेकर सरकार की ओर से आज अदालत में कहा गया कि राज्य में सामान्य तौर पर एसपी के तबादले के जाने हैं, ऐसे में किसी एक जिले के लिए तीन नाम का पैनल देना मुमकिन नहीं हैष अनूप रतन ने कहा कि उन्होंने न्यायालय में बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 56 के तहत तबादले किए जाएंगे और तबादो में नियमों का अक्षरश पालन किया जाएगा।