दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरा पत्थर, दादी-पोती की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-01-2025

शिमला जिला के नालदेहरा में एक  दर्दनाक हादसा पेश आया है।  यहाँ रविवार देर शाम को पहाड़ से गिरे पत्थर लगने से दादी और पोती की मौत हो गई। नालदेहरा झोलो गांव में दादी और पोती पशुओं के लिए चारा लेने मतलू खड्ड के साथ घासनी में गई थी। तभी ऊपर पहाड़ी पर काम कर रही जेसीबी से एक बड़ा पत्थर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान गीता देवी (70)  और वर्षा (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वर्षा शिमला के आरकेएमवी कालेज में बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, जेसीबी से खेत को सीधा करने का काम चल रहा था। इसके लिए खुदाई की जा रही थी। उस जगह से काफी नीचे घासनी में दादी और पोती पशुओं के लिए चारा लेने गयी हुई थीं। पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरा और दादी-पोती दोनों को लगा।

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दादी-पोती की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वर्षा के पिता विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि जेसीबी ऑपरेटर और जमीन मालिक पर लापरवाही से उनकी मां और बेटी की मौत हुई है।

एएसपी शिमला रत्न नेगी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत पर  केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *