रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-01-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत जिभी में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। यह ढाई मंजिला मकान वईंतर निवासी जय सिंह का था जिसमें 6 कमरे और एक रसोई थी। बताया जा रहा है कि मकान में अचानक ही आग लग गई जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लगी देखते ही देखते परिवार वालों की आंखों के सामने ही सारा मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।
अग्निकांड की इस घटना में काष्ठकुणी शैली का छह कमरों का ढाई मंजिला मकान और अंदर रखा सारा सामान भी जल गया जिससे पीड़ित परिवार को 10 लाख का नुकसान हुआ है।
हालांकि मकान में आग कैसे लगी है इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है मगर इससे परिवार कड़कती ठंड के बीच बेघर हो गया है।