रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-01-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक ड्राइवर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्म हत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने एचआरटीसी के धर्मपुर स्थित अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
ये वीडियो एचआरटीसी की अंदरूनी हाल को बयान करते हुए निगम प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ है,उसके बगल में कोई महिला उससे पूछ रही है तो वह जवाब दे रहा है। उसमें सुनाई पड रहा है कि एक अधिकारी ने मेरी पिछले चार महीने से सैलरी रोक रखी थी और मुझे नौकरी से निकाल कर घर भेजने की धमकियां देता रहता था। इस तरह की बातें इस वीडियो में सुनी जा सकती हैं।

वहीं, ड्राइवर संजय कुमार की मौत के बाद परिजनों ने एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत दे दी है। इस पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर को जांच के आदेश दिए हैं।