रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-01-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 4 मार्च से करवाने जा रहा है जिसको लेकर शेड्यूल पहले से ही जारी किया जा चुका है।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग पहले से ही योजना बना रहा है।
4 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान अगर मौसम खराब रहता है तो अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education) ने खास तैयारी की है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि परीक्षाओं के दौरान मौसम खराब रहने के चलते अभ्यर्थी उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। इतना ही नहीं मौसम खराब होने के कारण अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद विशेष परीक्षा का आयोजन भी करेगा।