रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-01-2025
एचआरटीसी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने आज पोस्ट कोड 996 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 23 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड-996 का फाइनल परिणाम आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट 20 नवंबर 2022 को हुआ था, जिसमें 1468 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।