रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-01-2025
जल शक्ति विभाग पॉयलट प्रॉजेक्ट के तहत शुरुआती चरण में दुर्गम क्षेत्र शिलाई में प्रदेश की पहली मानव रहित पेयजल योजना तैयार करने में जुटा है। योजना के तहत पानी भंडारण सहित वितरण कार्य बिना कर्मियों के किया जाएगा। नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जल शक्ति विभाग सिरमौर के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार महाजन ने बताया कि जिला सिरमौर में पांच योजनाओं को शुरुआती चरण में ऑटोमाइज किया गया है।
इन योजनाओं में पानी लिफ्ट आदि का काम ऑटो आधार पर किया जा रहा है। लेकिन अब शिलाई ग्रामीण के लिए पानी सप्लाई करने वाली योजना को मानव रहित करने की योजना है। इसको लेकर काम किया जा रहा है। योजना के लिए पहले बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसी प्रकार योजनाओं को ऑटोमाइज करने के बाद जो पैसा बचेगा उससे जिला के अन्य दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों नौहराधार, राजगढ़ आदि को एक के बाद एक ऑटोमाइज किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता के अनुसार खास बात यह है कि योजना को मानव रहित करने के बाद नाहन व शिमला स्थित कार्यालयों कहीं से भी चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पेयजल योजनाओं में पानी के भंडारण आदि का कार्य ऑटोमाइज आधार पर किया जा रहा है, लेकिन यह पहली ऐसी योजना होगी जहां से पानी का वितरण भी ऑटो आधार पर हो सकेगा।
महाजन ने बताया कि इस सब के पीछे एक ही कारण कॉस्ट कटिंग है अर्थात लागत में कटौती कर बेहतर काम किया जाए। उन्होंने बताया कि योजनाओं को ऑटोमाइज कर बिजली के खर्चों में काफी कटौती आएगी। इसके अतिरिक्त लो वोल्टेज, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव, आसमानी बिजली गिरने से आदि के कारण योजनाओं की मोटरें जल जाने से जो मरम्मत करवानी पड़ती थी उसमें भी कमी आएगी। इसके अलावा जिस आधुनिक तकनीक को प्रयोग किया गया है उससे 25 प्रतिशत तक बिजली खर्च में कटौती आएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जो भी पैसा विभाग बचाएगा उससे लगातार अन्य योजनाओं को ऑटोमाइज किया जाएगा।