रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-04-2025
रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार सुबह 9:18 बजे भूकंप का हल्का झटका आया । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई ।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मंडी में था । जब यह घटना हुई लोग अपने काम में व्यस्त थे, अचानक धरती का कंपन महसूस करते ही, लोग चौंक गए और सड़कों पर भागे।
बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र मंडी में 31.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे थी । हल्के भूकंप के कारण इलाके में कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली । लेकिन स्थानीय लोगों में कुछ समय के लिए दहशत जरूर फैल गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के भूकंप क्षेत्र में सामान्य हैं, लेकिन इनसे सतर्कता की जरूरत बनी रहती है । जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और घबराएं नहीं।