रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-01-2025
सिरमौर जिला केविकास खंड नाहन की एक पंचायत में विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार भी लगाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में 50 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह घर पर अकेली रहती है जबकि उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पीड़िता का कहना है कि उसके घर से महज़ 100 मीटर की दूरी पर शादी समारोह चला हुआ था जिसमें 24 वर्षीय राजेश भी पहुंचा था।पीड़िता ने बताया कि शादी समारोह में युवक ने जमकर शराब पी और उसके बाद वह देर रात को उसके घर पहुंच गया।
इस दौरान आरोपी घर के अंदर घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता तुरंत पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश को मौके से गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश कर 14 दिन के लिए हिरासत में लिया।उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है साथ ही मामले को लेकर जांच जारी है।