रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-01-2025
पांवटा साहिब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, समाजसेवी सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, स्कॉलर्स होम के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, थाना प्रभारी देवी सिंह, कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह शाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम के साथ हुआ, जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि हर वर्ष उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार यह प्रतियोगिता 1 फरवरी से शुरू होगी।
कार्यक्रम में स्थानीय गायिका अंजलि कल्याण ने अपनी सुरीली आवाज में शानदार गीत प्रस्तुत किए। गायक अनुराज शाही ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को जोश से भर दिया। इसके साथ ही केशव गर्ग ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए पांवटा साहिब के कई बच्चे हिमाचल और रणजी स्तर तक खेल चुके हैं। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम ने क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया।