रमेश धवाला से हिमाचल बीजेपी में टेंशन;समानांतर संगठन बनाने का किया ऐलान

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-01-2025

पूर्व मंत्री रमेश धवाला  ने देहरा में आज नाराज नेताओं की मीटिंग बुलाई, जिस में कार्यकर्ताओं की राय ली गई कि समानांतर संगठन खड़ा करें या सरेंडर कर दें। धवाला के अनुसार आज की बैठक में पिछली बार के पदाधिकारी शामिल थे। इन में 80 -90 फीसदी पदाधिकारी मौजूद थे।  धवाला ने देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की एंट्री से नाराज नेताओं की यह मीटिंग बुलाई थी।

धवाला ने  कहा कि  कुछ लोगों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है। हमने भी पार्टी के लिए कुर्बानी दी है, सब लोगों ने कुर्बानी दी है, लेकिन आज उन को दुत्कारा जा रहा है। जो हमारे अद्यक्ष है। हमारी पूरी टीम है वो हमारे से ऐसा बर्ताव कर रहे हैं।  धृतराष्ट्र बनने से काम नहीं चलेगा। अगर समय पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले चुनावों में नुकसान हो सकता है। आने वाले समय में वे एक इसी तरह की बैठक करेंगे वहां से भी उन्हें फोन आ रहे हैं।  इतना ही नहीं केजरीवाल पर भी धवाला बरसे।

धवाला का शांता कुमार ने किया समर्थन

बीते  दिनों  पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी धवाला की ‌उस बात का समर्थनकिया था, जिसमें धवाला ने कहा था कि पुराने नेताओं की अनदेखी की जा रही है और कुछ दिन पहले कांग्रेस से आए नेताओं को पार्टी में तरजीह मिल रही है। शांता कुमार ने कहा कि नए नेताओं के स्वागत के साथ पुराने नेताओं को भी पार्टी में मान-सम्मान मिलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि संकट के समय जिन बीजेपी नेताओं ने करोड़ों रुपये की थैली को ठोकर मारकर पार्टी के सम्मान की रक्षा की है, ऐसे नेताओं का सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।

इससे पहले रमेश धवाला ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का जिक्र किया था और उनसे मिलने की बात कही थी। धवाला पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय , पूर्व सांसद कृपाल परमार, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, पूर्व विधायक बलदेव ठाकुर इत्यादि से संपर्क कर सकते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *