रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-01-2025
हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इनमें मां-बेटा भी शामिल हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों ने यह नशा कहां-कहां बेचा और किससे खरीदा था।
सिरमौर जिले में पुलिस ने नशे के धंधे में संलिप्त मां-बेटे को पकड़ा। पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में पुलिस ने छापा मारकर महिला और उसके बेटे से 8 ग्राम चिट्टा और 63,000 रुपये बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद के वार्ड-10 में कृपाल शिला गुरुद्वारा के पास महिला और उसका बेटा अक्षय घर से चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और घर पर छापा मारा।
बताया जा रहा है कि 63,000 रुपये आरोपियों ने नशा बेचकर कमाए हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे कब से इस अवैध धंधे में जुड़े हुए हैं।