10वीं के छात्र को मार 17 साल से भगौड़ा कन्हैया लाल गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-01-2025

2008 में  नाबालिग युवक मुनीश की हत्या के आरोपी को हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से गिरफ्तार किया है।  आरोपी कन्हैया लाल ने हत्या के बाद युवक को जमीन में दफना दिया था और पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि आरोपी कन्हैया लाल को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कन्हैया लाल ने अप्रैल 2008 में धनेटा के पास नाबालिग मुनीश कुमार की हत्या की थी और फिरौती के लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी ।   हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था और चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में काम कर रहा था ।   आरोपी कन्हैयालाल की पहचान यूपी के शाहाजहांपुर के रूप में हुई थी।

 

एसपी ने बताया कि पीओ सेल की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर सुनील दत्त और रवि ठाकुर शामिल थे, ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया ।   यह मामला हिमाचल प्रदेश में उस समय का पहला ऐसा मामला था जिसमें फिरौती की रकम मांगी गई थी ।   अब, सालों बाद, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *