द स्कॉलर होम खेल ग्राउंड पांवटा साहिब में होगी जिला स्तर रगबी प्रतियोगिता

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-02-2025

 

सिरमौर रगबी असोसिएशन के द्वारा रगबी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला सिरमौर के पांवटा साहिब तहसील मे द स्कॉलर होम के खेल ग्राउंड मे रविवार 2 फरबरी 2025 को आयोजित होंगी।

इस प्रतियोगिता में  जिला सिरमौर के सभी ब्लॉक से लेकर सभी रगबी क्लब भाग ले सकते है।

यह प्रतियोगिता अंडर -15 लड़के व लड़कियों के वर्ग मे होंगी, इस प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मैडल दे कर सम्मानित किया जाएगा प्रतिभागी टीम सुबह 8:00 बजे द स्कॉलर होम खेल परिसर में रिपोर्ट करेगी।

जिला सिरमौर रगबी संघ के सचिव सुधीर, मेंवर, सुमित, अरबाज,विशाल व एसोसिएट मेंबर धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम व प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्टेट प्रतियोगिता हेतु सिलेक्ट किया जायेगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी फरवरी माह में आयोजित करवाई जाएगी।

इसका नेशनल लेवल भी फरबरी माह मे मध्य प्रदेश मे होना निश्चित है रगबी संगठन ने सभी खिलाड़ीयों से बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आहवान् किया है ताकि स्टेट लेवल हेतु अच्छे खिलाड़ियों का चयन हो सके! फरवरी 2025 मे स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन भी पोंटा साहिब में करवाया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *