रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-02-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आनी में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा छतरी -रानाबाग -आनी सड़क मार्ग पर पेश आया है। छतरी से आनी की ओर आ रही एक ऑल्टो कार (HP 35C 0143) अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आनी क्षेत्र के चवाई शरोगी निवासी 38 वर्षीय छोटू लाल हरि सिंह के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसे का पता लोगों को सुबह चला। इसके बाद पहाड़ी से नीचे उतरकर शव को खाई से बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।