रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-02-2025
प्रयागराज में महाकुंभ का पवित्र स्नान करके लौट रही एक टैंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा हैकि यह हादसा यूपी के हमीरपुर जिले में पेश आया है। हादसे में दो लोगों की मौत और 11 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। ट्रेवलर में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें 10 महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के चिल्ली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यह भीषण हादसा हुआ है। यहां पर कांगड़ा के कुछ लोग टैंपो ट्रेवलर में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे । इस दौरान ट्रेवलर चालक को झपकी आ गई और यह ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के तौर पर 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी और 50 वर्षीय सुरेंद्र राणा की पहचान हुई है। इसके अलावा, घायलों में 62 वर्षीय सुदर्शन,45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी पत्नी राजेंद्र शर्मा, 65 वर्षीय महिला सुनील कुमारी, 56 वर्षीय कुसुम लता, 60 वर्षीय चंदी, 50 वर्षीय अंजूबाला पत्नी सुरेंद्र राणा, 43 वर्षीय अंजना कुमारी पत्नी अनिल शर्मा, 55 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी अर्जुन राणा, 68 वर्षीय शीलारानी पत्नी अशोक कुमार और65 वर्षीय तंबो देवी पत्नी शांतिस्वरूप शर्मा शामिल हैं।