रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-02-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिये दी गई है ।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को उसके आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी वाली मेल भेजी गई। शिवांक नाम से आई इस मेल कहा गया है कि उसे 2024 की परीक्षा में फेल किया गया था और अब वह बोर्ड की बिल्डिंग को बम से उड़ा देगा।
ईमेल के सबजेक्ट में लिखा गया है कि ‘बच के रहना बम से टपका दूंगा…’, वहीं, ई-मेल में लिखा है कि एचपी बॉर्ड तुम तो गए…मेरे रिजल्ट में फेल किया था ना। अब गए तुम, ठीक है ना। गुडबाय एंड सीयू अगेन और बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को… गुडबाय एचपी बॉस।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मेल की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बाबत शनवार को साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा मामला रिपोर्ट हुआ है कि बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल, अब तक धमकी देने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चला है और पुलिस की जांच में सारी बात सामने आएगी।