खान सुरक्षा सप्ताह के तहत तीन राज्यों की 105 माइन का निरीक्षण, अव्वल को मिलेगा पुरस्कार

।महानिदेशालय खान सुरक्षा गाज़ियाबाद और श्रीनगर के सयुंक्त तत्वाधान में 34 वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। खान सुरक्षा सप्ताह 10 से 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इसमे तीन राज्य हिमाचल, जम्मू और उत्तराखण्ड की 105 माइन भाग ले रही है।

इन खानों का निरीरक्षण 6 अलग अलग टीमें करेगी। टीम में निपुण खान अभियंता और खान प्रबन्धक मौजूद रहते है। खान सुरक्षा सप्ताह में हिमाचल की 25 माइन शामिल है।

मंगलवार को निरीक्षण दल ने जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन माइन के अलावा सविता चौहान और फ्रेंड्स मिनरल का निरीक्षण किया गया । इस दौरान बल्दवा खान के खान प्रबन्धक अशोक छाबड़ा ने निरीक्षण दल को बल्दवा खान का निरीक्षण करवाया। सबसे पहले कामगार को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

 

खान में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरण, खान की सड़क, खान में कार्य करने का तरीका, कामगार को दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल करने का तरीका, स्वास्थ्य सम्बंधित, स्वस्छ्ता, खान का रिकॉर्ड, प्रचार प्रसार आदि के बारे निरीक्षण दल ने निरीक्षण किया।

खान में कार्य कर रहे कामगार से सुरक्षा के उपकरण के इस्तेमाल को भी जांचा। निरीक्षण के दौरान खान को कार्य के अनुसार अंक दिए जाते है। सुरक्षा सप्ताह के बाद समापन समारोह मनाया जाता है। जिसमे खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी के द्वारा अव्वल आने वाली खान को पुरस्कृत किया जाता है। यह खान सुरक्षा सप्ताह 1991 से मनाया जा रहा है।

निरीक्षण दल में कन्वीनर सूचित कुमार सहित डीके सिन्हा और एस भूषण मौजूद रहे। निरीक्षण दल के सूचित कुमार ने कामगार को खान पर सुरक्षित तरीके से कार्य करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *