हिमाचल पुलिस का जांबाज मुनीश बना साइबर कमांडो 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-02-2025

कांगड़ा जिला के बैजनाथ थाना में बतौर इंस्पैक्टर सेवाएं दे रहे पुलिस अधिकारी मुनीश शर्मा का साइबर कमांडो के तौर पर चयन हुआ है. मुनीश शर्मा ने 11 जनवरी को नेशनल फाॅरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित साइबर क्राइम कमांडो ट्रेनिंग एंट्रेंस एग्जाम में देशभर में 33वां और हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के बधानी गांव से संबंध रखने वाले मुनीश शर्मा ने वर्ष 2017 में वह बतौर उप निरीक्षक चयनित हुए।  ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल करते हुए ऑलराऊंडर, आऊटडोर तथा फायरिंग के क्षेत्र में खिताब भी हासिल किया। इसी कार्यकाल में वह सैंट्रल डिटैक्टिव इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ क्रिप्टोकरंसी तथा साइबर क्राइम अन्वेषण, पुलिस अकादमी फिलौर से साइंटिफिक एविडैंस तथा ट्रैफिक इंस्टीट्यूट फरीदाबाद से रोड इन्वैस्टिगेशन ट्रेनिंग भी हासिल कर चुके हैं।

मुनीश कुमार ने बताया कि उन्हें देशभर के प्रतिष्ठित आईआईटी इंस्टीट्यूट में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद वह मूल स्थान या फिर केंद्रीय एजेंसी के साथ कार्य करेंगे।

मुनीश शर्मा ने अपनी इस सफलता पर कहा कि बिजी शेड्यूल में से पढ़ने के लिए समय निकालना मुश्किल था, लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने पढ़ाई की।  उन्होंने बताया कि वह IIT जाना चाहते थे और जब नौकरी के दौरान सालों बाद ऐसा मौका उन्हें मिला तो वह इसे गवाना नहीं चाहते थे। मुनीश बताते हैं कि देर रात तक इसके लिए वह पढ़ते थे और अंत में उनकी मेहनत सफल हुई जिससे वह बेहद खुश हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *