रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-02-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमाैर के उपमंडल संगड़ाह में 24 घंटे के अंतराल में दो युवकों की ढांक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
मंगलवार सायं संगड़ाह पंचायत के टिकरी गांव का 28 वर्षीय विवेक पुत्र कल्याण सिंह संगड़ाह से अपने गांव जा रहा था कि उतराई में अचानक उसका पांव फिसल गया जिस कारण वह गहरी खाई में गिर गया। उसे गिरता देख पास के गांव पावरा के लोग घटनास्थल की ओर भागे तथा विवेक को खाई से बाहर निकाल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं हरिपुरधार के गेहल गांव में सोमवार सायं पांच बजे 12 वर्षीय सर्वेश पुत्र बहादुर सिंह घर के समीप पेड़ से पशुचारा काट रहा था तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गया जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।