UPS का NPS कर्मचारी महासंघ ने किया विरोध, सरकार से प्रदेश में लागू ना करने की मांग

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-02-2025

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई। इस बैठक में राज्य अध्यक्ष श्री प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

– 12 हजार करोड़ की NSDL से वापसी: इस मुद्दे पर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
– छूटे हुए कर्मचारियों के लिए OPS बहाली: इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई प्रदीप ठाकुर ने कहा बिजली बोर्ड, जिला परिषद, तथा अन्य छूटे कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे l
– UPS का विरोध: यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।प्रदीप ठाकुर ने कहा यूनिफाइड पेंशन के के खिलाफ विरोध जारी रहेगा l

यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की मार्च माह में जिला स्तरीय बैठकें की जाएगी ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके l

श्री प्रदीप ठाकुर ने कहा नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ।  राष्ट्रीय  स्तर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ NMOPS के साथ है और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में NMOPS द्वारा निर्धारित किए गए सभी कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी उनके साथ हैं प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारी  NPS/UPS के खिलाफ है क्योंकि यह शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में नहीं है।

साथ ही यह पूंजीवादी और शोषणकारी व्यवस्था देश हित में भी नहीं है इसलिए हम पुरानी पेंशन की बहाली एवं NPS/UPS की समाप्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर nmops के साथ है और आंदोलनरत है और प्रदेश के सभी कर्मचारियों से  उम्मीद करते हैं  कि इस संघर्ष की कड़ी में सभी महासंघ का साथ दें क्योंकि यह लड़ाई सबकी है l ups के विरोध में कार्यक्रम इस प्रकार है l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed