BRC इंस्टीट्यूट नाहन में  Talent Search contest का Prize Distribution समारोह आयोजित 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-02-2025

 

बी० आर०सी० इंस्टीट्यूट नाहन में आज टेलेंट सर्च contest का Prize distribution समारोह आयोजित  किया गया। जिसमें बी० आर०सी० संस्थान के समन्वयक श्री पवन कुमार जी ने कक्षा नौ व दस के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने  वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

बी० आर०सी० संस्थान पिछले  25 वर्षों से Talent Search परीक्षा आयोजित कर रहा है जिसमें जिला सिरमौर के कक्षा नौ व दस के विद्यार्थी बढ़-चढ़  के भाग लेते हैं। इस बार बी० आर०सी० टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024  को किया गया, जिसमें जिले के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।  इस Talent सर्च परीक्षा का उद्देश् विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना है।

टैलेंट सर्च परीक्षा में कक्षा दस से प्रथम पुरस्कार दक्ष ठाकुर को 5100%, रूपय का चेक, प्रशस्ती प्रत्र एव स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार शगुन वर्मा को 3100/- रुपय का चैक, प्रशस्ती पत्र एवं स्मृतिचिन्ह, तृतीय पुरस्कार मन्नत सभरवाल को 2100/- रूपय का चैक, प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कक्षा नौ से प्रथम पुरस्कार अरनव सेठ को 5100/- रूपय का चेक, प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार अनन्या अग्रवाल को 3100/-रूयय का चैक, प्रशस्ती पत्र एव स्मृतिचिन्ह,, तृतीय पुरस्कार  अक्षिता अग्रवाल को 2100/- रूपय का चेक, प्रशस्ती पत्र एव समृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बी० आर० सी० इंस्टीट्यूट के समन्वयक  पवन कुमार जी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बी० आर० सी० इंस्टीट्यूट जिला सिरमौर का JEEI NEET / NDA की तैयारी के लिए जाना माना  कोचिंग संस्थान है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *