विधानसभा उपाध्यक्ष ने सम्मानित किये राजकीय महाविद्यालय संगडाह के होनहार छात्र

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-02-2025

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजकीय महाविद्यालय संगडाह में आयोजित 15वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।


इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव  किए है,  जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यापकों के 6000  पदों को भरने की स्वीकृत प्रदान की हैं तथा प्रदेश  के विभिन्न स्कूलों में 3000 अध्यापकों को बैचवाइज नियुक्ति प्रदान कर दी गई है तथा 3000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नए शिक्षण संस्थान खोलने की बजाए पहले से खोले गए संस्थानों में अधोसंरचना तथा स्टाफ की कमी को दूर  करने को प्राथमिकता दे रही है ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके।


उन्होंने कहा की पहले इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 700 से ऊपर हुआ करती थी परंतु स्टाफ की कमी के चलते इस क्षेत्र के बच्चे अंयत्र स्थानों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने लगे जिसकी वजह से अब इस महाविद्यालय में 500 विद्यार्थी रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में स्टाफ की काफी कमी है और हमारा प्रयास है कि इस कमी को शीघ्र दूर किया जाए ताकि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दो आर ओ देने की घोषणा की।विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर महाविद्यालय के होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। राजकीय महाविद्यालय संगडाह की प्राचार्य डॉक्टर मीनू भास्कर जीवन ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

समारोह में तपेंदर चौहान, मित्र सिंह तोमर, sdm संगडाह सुनील कायस्थ , तहसीलदार, ग्रामीण विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, गोपाल शर्मा, ग्राम पंचायत रंफुआ, अंधेरी, लुधियाणा तथा बिजली के छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावको सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *