हिमाचल में बारिश का कहर, छोटा भंगाल व कु्ल्लू में फटा बादल: गई गाड़ियां बह गई, घरों व अस्पताल में घुसा मलबा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-02-2025

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ की दुर्गम छोटा भंगाल घाटी के मुल्थान में बादल फटने  से भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के पहनाला खड्ड में बादल फटने से तबाही हुई है। पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बह गई।

बादल फटने के बाद अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व पानी आने से नाले का जलस्तर बढ़ गया। इससे मलबा रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। करीब चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए। घरों व सीएचसी बरोट में भी मलबा घुस गया। बारिश के चलते लंबाडग, ऊहल सहित बिनवा नदी उफान पर है।

जोगेंद्र नगर में ऊहल नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण शानन परियोजना बांध के सभी बैराज गेट खोल दिए है। नदी किनारे निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इसी बीच मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गुम्मा से हराबाग तक जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ है। थलटखोड़-मढ़ सड़क मार्ग नाले में बदल गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *