रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-03-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू साथ लगते रामशिला के देवधार गांव में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बेटे की पिता के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जो इतनी बढ़ गई कि बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय ज्ञानचंद पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार की आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब बेटे जगदीप उर्फ मोनू के साथ बहस हो गई जो कि मारपीट में बदल गई। इसके बाद गुस्से में आकर जगदीप ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता लहूलुहान हो गया और मौत हो गई। बेटा मौके से फरार है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।