रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-03-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गई है। हादसे के समय मौके पर मौजूद एक और कार भी आग की चपेट में आ गई। इस कार के मालिक को जब इस घटना का पता चला तो उसने आनन फानन में आकर अपनी गाड़ी को जलने से बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ललित नगर से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग किनारे एक वाहन मालिक ने अपनी गाड़ी को पार्क किया था। इसी दौरान अचानक से गाड़ी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण के साथ स्थानीय पार्षद, पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। वहीं गाड़ी में आग लगने के कारण दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। वहीं घटना के बाद अग्निशमन विभाग की तीन फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय के बाहर और एमएलएसएम सड़क मार्ग पर अनाधिकृत पार्किंग करने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर लिखित कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।