रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-03-2025
चंबा से दिल्ली जा रही एचआरटीसी पठानकोट डिपो की बस को सरहिंद में निशाना बनाया गया। हादसा रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ। जब बस सरहिंद से निकल रही थी तो कंडक्टर साइड वाली एक खिड़की पर किसी ने कुछ भारी चीज फेंकी,जिससे बस की खिड़की का शीशा टूट गया।
बस पर हुए अटैक के बाद शीशे के कुछ टुकड़े बस के अंदर बैठी महिला पर गिरे। ऐसे में ड्राइवर ने वहां से बस को भगाना ही उचित समझा। बस में उस समय कुल 30 सवारियां बैठी थीं। बाद में इस संबंध में सरहिंद पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।