रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-11-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सुराडा मोहल्ले में दो गुटों में मारपीट के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है। देर रात पुलिस चौकी पर हुए बवाल के बाद आज सुबह हिंदू संगठन और स्थानीय लोग फिर से पुलिस चौकी के बाहर एकत्रित हो गई। लोग पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए है।

लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोग बीच सड़क पर बैठ गए हैं। उधर, मामले में चंबा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। लेकिन बाकियों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है।
एक समुदाय के युवकों पर मारपीट और देवी-देवताओं को गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं। रात के समय ही लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की।
देर रात पुलिस टीमों की ओर से मामले में आरोपी युवकों की धरपकड़ करने को लेकर टीमें भेजने और पुलिस गिरफ्त में युवक पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन करने की बात कही गई। इसके बाद मामला शांत हो पाया। लेकिन आज सुबह लोग फिर थाने पहुंच गए।


