रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-11-2025
कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत मठोली के समीप बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल है।जानकारी के अनुसार कार (HP-97A-8520) चालक विवेक चौधरी निवासी फतेहपुर ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक विवेक चौधरी पुत्र सुरेश कुमार गांव जगीर, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की पहचान अमन (26) पुत्र स्व. रूप लाल, अजय निवासी राजा का तालाब, और ललित चौधरी पुत्र स्व. राम कुमार, तीनों तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा, के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि चार युवक कार सवार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 281 और 106 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। घायलों में से दो को पठानकोट के निजी अस्पताल, जबकि एक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर ने कहा कि पुलिस ने हादसे के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन का नियंत्रण खोना दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।


