शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ;सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-03-2025

आज शिमला के गेयटी थियेटर में श्यामला एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्त्वावधान में आयोजित ‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए। एचपीयू और सीयूएचपी के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस संगोष्ठति में शामिल हुए लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहयोग करने की शपथ ली। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने शिमला के दो हज़ार लोगों पर किए सर्वे का निष्कर्ष भी राजपाल महोदय के सम्मुख रखे और सर्वे रिपोर्ट पुस्तिका ‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ का विमोचन किया। इस दौरान नशे के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले असली नायकों को हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया।

महामहिम ने नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए श्यामला ट्रस्ट के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे हमें बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे।

नितिन व्यास ने मुख्य स्थिति के साथ संगोष्ठी में आए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। जिसके बाद परिचय एवं सम्मान की रस्म निभाई गई। फिर पारंपरिक दीप प्रज्वलन किया गया, जिससे कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इसके बाद, प्रो. नितिन व्यास ने सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया गया और उसकी विस्तृत जानकारी साझा की गई। जिसमें शिमला लोगों ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, स्कूलों में हर छात्र का नियमित अंतराल पर टेस्ट करना, नैतिकता एवं संस्कारों के विषय में छात्रों कोई जागरूक करने के सर्वाधिक सुझाव दिए गए।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में उन असली नायकों को सम्मानित करना शामिल था, जिन्होंने नशे के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने और इसके उन्मूलन में विशेष भूमिका निभाई है।कार्यकर्म में प्रदेश में नशे के विरुद्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए श्री महेन्द्र धर्माणी, श्री ओम प्रकाश शर्मा जी, डॉ अखिल शर्मा को सम्मानित किया गया तो वहीं शिमला में फिटनस और स्पोर्ट्स कल्चर को युवाओं में ले जाने और बढ़ावा देने और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अभिषेक नेगी,नवीन शर्मा, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, तरुण ठाकुर और विशाल ठाकुर जी को सम्मानित किया गया।

इसके बाद, संकल्प समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने नशे से दूर रहने और समाज को इसके खिलाफ जागरूक करने की शपथ ली। इसके तुरंत बाद नशे पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया गया, जिसने विषय की गंभीरता को दर्शाया।

डॉक्यूमेंट्री के विमोचन के बाद श्री विशाल, श्री तरुण, श्री पवन और डॉ. अखिल ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। फिर विशेष अतिथि मेजर डॉ. रितु कालरा ने इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर अपने विचार साझा किए।

इसके बाद अतिथि सम्माननीय प्रो. एस.पी. बंसल, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला ने अपने संबोधन में नशे के दुष्प्रभाव और शिक्षा के माध्यम से इसे रोकने के प्रयासों पर जोर दिया।

कार्यक्रम का समापन महासचिव सुश्री ईशा शर्मा द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्य शिमला शहर से आई महिलाएं, बुज़ुर्ग, एवम् युवा शामिल हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed