रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-03-2025
पत्रकार संजय कंवर को उसके दोस्त ने बताया कि सतौन बस स्टैंड के नजदीक सब्जी मंडी के पिछली तरफ पुलिया के नीचे जहां से गंदा पानी बहता है वहां पर एक युवक करीब डेढ़ साल से रह रहा है। सूचना मिलने के बाद संजय कंवर सतौन निवासी बलवीर सिंह ओली के साथ मौके पर पहुंचे।
युवक पुलिया के पास तो नहीं मिला, लेकिन युवक पुलिया से नीचे सीह खड्ड में झाड़ियों के बीच बैठा हुआ दिखा। जिसके बाद संजय कंवर मौके पर पहुंचा, मौके पर देखा कि युवक खड्ड में झाड़ियों के बीच बैठा था तथा आसपास कूड़ा ही कूड़ा पड़ा हुआ था। युवक के कपड़े भी बहुत गंदे थे जिससे बहुत दुर्गंध आ रही थी। उसके बाद युवक से बातचीत की तो उसने अपना नाम दिनेश बताया, इसके अलावा कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
संजय कंवर ने युवक को मौके से रेस्क्यू कर बाजार में लाएं, जहां पर पहले युवक को खाना खिलाया गया। आसपास के दुकानदारों से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह युवक डेढ़ साल से गंदे नाले के पास ही रह रहा है। आसपास के दुकानदार उसे कभी कभार खाना दे देते है।
संजय कंवर ने युवक को रेस्क्यू कर अपनी गाड़ी के माध्यम से तारूवाला स्थित सेंटर में लाएं है। जहां से एसडीएम की परमिशन बनने के बाद अपना घर आश्रम शिफ्ट किया जायेगा।