शिक्षा के क्षेत्र में 9850 करोड़ का बजट आवंटित :  रोहित ठाकुर 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-03-2025

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णय लिए जा रहे है।शैक्षणिक सत्र के दौरान अध्यापकों का स्थानांतरण बंद करने का निर्णय किया गया है ताकि सत्र के दौरान छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णयों से उचित परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे। ‘एएसएआर’ की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने रीडिंग एवं लर्निंग में प्रथम स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को सिंगापुर एवं कंबोडिया जैसे देशों में एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में वर्षों से लटके रिक्त पदों को भरा जा रहा है। महाविद्याल में 100 प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा गया है, वहीं 19 रेगुलर प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार, उपनिदेशक के 37 पद पर पदोन्नति को गई है। इसके साथ-साथ 484 सहायक प्रोफेसर के पदों की भर्ती की जा चुकी है जिससे 80 प्रतिशत रिक्त पदों को भरा गया है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3500 अध्यापकों की भर्ती बेच वाइस की गई है। वहीं 3100 के आसपास अध्यापकों की भर्ती आयोग के माध्यम से की गई है। इसके अतिरिक्त, 700 से अधिक के पद पीजीटी के भरे गए है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने 9850 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र में आवंटित किया है जो कुल बजट का लगभग 17 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में मल्टीपरपज हॉल के लिए 6 करोड़ 37 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। एफआरए की अनुमति मिलते ही कार्य को शुरू किया जाएगा। महाविद्यालय में व्यवसायोन्मुख विषय को शुरू करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। वहीं नॉन टीचिंग के खाली पदों को भी भरा जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हम सभी के लिए नशा एक चुनौती बन चुका है। इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि नशे जैसी कुरीतियों से क्षेत्र तथा प्रदेश को बचाया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय ठियोग के उत्कृष्ट छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरित किए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *