रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-03-2025
हिमाचल प्रदेश में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी ने बीते नौ सालों से गैरकानूनी तरीके से हजारों लोगों से 200 करोड़ रुपये की ठगी की और अब इसका अस्तित्व ही खतरे में है।
हिमाचल प्रदेश में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी केंद्र सरकार के नियमानुसार हिमाचल में खोली गई थी जिस पर प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता। दो महीने पहले तक सोसायटी सुचारू रूप से काम कर रही थी, लेकिन अचानक इसका पोर्टल बंद हो गया, जिससे निवेशकों और एजेंटों के होश उड़ गए । एडीसी सोलन से मुलाकात कर पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई और सरकार से मदद की गुहार लगाई।
एजेंटों और पदाधिकारियों ने खुलासा किया कि सोसायटी ने हिमाचल में 37 सुविधा केंद्र खोले थे, जिनके माध्यम से निवेशकों को लुभावने ऑफर और ऊंचे ब्याज दरों का लालच देकर ठगा गया । सोलन सहित कई अन्य जिलों में दर्जनों एजेंट इस फर्जीवाड़े में फंस चुके हैं और अब घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने उनके माध्यम से ही निवेश किया था ।
निवेशकों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।