हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला-अंब के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिखाई प्रतिभा, पोस्टर प्रस्तुति में हासिल किया दूसरा स्थान 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-03-2025

हिमाचल प्रदेश साई स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (SSPER), पालमपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “AI-सॉल्यूशन फॉर फार्मास्युटिकल, बायो-साइंसेज एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट” में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला अंब के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह सम्मेलन एसोसिएशन ऑफ फार्मास्युटिकल टीचर्स ऑफ इंडिया (APTI), सोसाइटी फॉर फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (SPER), फार्मालोक और नव चेतना पब्लिकेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से फार्मास्युटिकल, जैव-विज्ञान और पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचारी समाधानों पर चर्चा करना था। देश-विदेश से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

इस सम्मेलन में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला अंब के बी. फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र अनमोल शर्मा और तुषार शर्मा ने ऑफलाइन मोड में आयोजित पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग लिया। उनके शोध पोस्टर का विषय “AI-आधारित समाधानों का उपयोग करके फार्मास्युटिकल अनुसंधान और पर्यावरण प्रबंधन में प्रगति” था। छात्रों को इस पोस्टर को तैयार करने में संस्थान की सहायक प्राध्यापक श्रीमती अंजलि दीक्षित का विशेष मार्गदर्शन मिला। उनकी उत्कृष्ट शोध कार्य और प्रभावी प्रस्तुति के लिए उन्हें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर.बी. शर्मा ने छात्रों और उनकी मार्गदर्शक श्रीमती अंजलि दीक्षित की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। अनमोल और तुषार ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से छात्र बड़े मंचों पर भी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। हम उनकी मार्गदर्शक श्रीमती अंजलि दीक्षित के प्रयासों की भी सराहना करते हैं।”

संस्थान के प्राध्यापकों ने भी छात्रों और उनके मार्गदर्शक के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *