रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-03-2025
हिमाचल के विधायकों ने आर्थिक संकट के बीच अपनी सैलरी और भत्ते लगभग 24 फीसदी बढ़ा लिये हैं। शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए सदन में हिमाचल प्रदेश लेजिस्लेटिव असेंबली पेश किया।
विधायकों की वेतन वृद्धि के साथ विधायकों को बड़ा झटका भी लगा है। विधायकों का 20 हजार रुपये टेलिफोन भत्ते के अलावा बिजली व पानी बिल भत्ता भी खत्म कर दिया है। साथ ही पूर्व विधायकों का टेलिफोन भत्ता भी खत्म किया गया है। वेतन वृद्धि 25 से 30 हजार रुपये के लगभग हुई, लेकिन टेलिफोन, बिजली व पानी भत्ते खत्म होने पर वृद्धि से अधिक अदायगी वेतन से करनी पड़ेगी। सीएम ने कहा कि भविष्य में विधायकों का वेतन प्राइस इंडेक्स के अनुसार बढ़ाया जाएगा।विधायकों को अब केवल विधानसभा क्षेत्र व कार्यालय भत्ते ही मिलेंगे।
विधायकों को आज जो वृ्द्धि हुई है इसके बाद अब लगभग 3 लाख रुपए मासिक सैलरी-भत्ते मिलेंगे। वर्तमान में इन्हें लगभग 2.10 लाख रुपए मासिक सैलरी-भत्ते मिलते हैं। विधायकों की बेसिक सेलरी अभी 55 हजार रुपए है, जो अब 70 हजार रुपए हो जाएगी। इस संशोधन के बाद माननीय विधायकों की सैलरी हर पांच साल बाद प्राइस इंडेक्स के हिसाब से बढ़ेगी। यानी अब एक अप्रैल 2030 को फिर से इनकी सैलरी-पेंशन बढ़ेगी