मैक्लोडगंज से हप्पो गैंग के चार साथी अरेस्ट, हत्या के आरोप में थे नामजद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-03-2025

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पुलिस स्टेशन मैक्लोडगंज की टीम ने पंजाब में हत्या के आरोप में नामजद हरप्रीत हप्पो गैंग के चार साथियों को  गिरफ्तार किया है। ये चारों 1 फरवरी, 2025 को पुलिस स्टेशन सिटी खरड़, एसएएस नगर, पंजाब में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और घटना स्थल से भागने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी भी धर्मशाला में पाई गई है।

 

गुप्त सूचना पर मैक्लोडगंज में पुलिस ने इन्हें  गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। इन्हें एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है । प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन्हें अपने विदेशी गिरोह के नेताओं द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था। जिला कांगड़ा में स्थानीय लिंक और कनेक्शन की जांच की जा रही है।

 

एसपी कांगड़ा ने कहा कि अगर जांच में किसी स्थानीय नागरिक का नाम निकालकर सामने आता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी करवाई अमल में लाई जाएगी  उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन्हें अपने विदेशी गिरोह के नेताओं द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था जिला कांगड़ा में स्थानीय लिंक और कनेक्शन, यदि कोई हो, की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अवैध देशी हथियारों की जब्ती तथा जघन्य अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के परिणाम सामने आ रहे हैं तथा हम जिले को हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *