सीडीएससीओ के ड्रग अलर्ट में गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं कालाअंब में बनी दो दवाएं

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-04-2025

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा जारी मार्च, 2025 के ड्रग अलर्ट ने हिमाचल प्रदेश के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित दो दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में निर्मित दो दवाइयां मानकों के अनुरूप खरी नहीं उतरी हैं।

अलर्ट के अनुसार कालाअंब स्थित ब्रिट लाइफ साइंस द्वारा निर्मित अनावल-40 टेबलेट्स, जो कि पैंटोप्राजोल गैस्ट्रो-रेसिस्टेंट टेबलेट्स आईपी 40 मिलीग्राम है, विघटन परीक्षण (डिसोल्यूशन टेस्ट) में विफल रही।  इस दवा का मार्केटिंग एवेल लाइफ साइंसेज करती है। इसी क्षेत्र की एक अन्य फर्म एलेनक्योर बाइटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित मॉक्सीरिड-एलबी 625 टेबलेट्स भी गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। यह दवा एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टेबलेट्स का संयोजन है, जिसका मार्केटिंग ट्रूलप फार्मा द्वारा किया जाता है।

तेलंगाना की प्रयोगशाला ने इसे मिसब्रांडेड घोषित किया है, क्योंकि लेवल पर केवल अप्रूव्ड कलर के इस्तेमाल का उल्लेख था, लेकिन यह परीक्षण में विफल रही। गौर हो कि काला अंब हिमाचल प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण फार्मास्युटिकल हब है और यहां की दवा कंपनियों द्वारा गुणवत्ता मानकों का पालन न करना चिंता का विषय है।

सीडीएससीओ द्वारा इस तरह के अलर्ट जारी करने का उद्देश्य दवा निर्माताओं और अन्य हितधारकों को गुणवत्ता संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *