छोग टाली विद्यालय को मिलेंगी लाखों रुपए की स्पोर्ट्स सुविधाएं

रिपब्लिक भारत न्यूज़  27-04-2025

पच्छाद चुनाव क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित छोग टाली विद्यालय में खेल कूद सुविधाओं के सृजन हेतु दिल्ली स्थित राम शरण दास किशोरीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्टाफ को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष बृज मोहन कक्कड़ से विद्यालय के शिक्षकों रामानंद सागर, रामलाल सूर्या , सुरेश ठाकुर, ललिता कुमारी एवं राम लाल ठाकुर आदि ने स्थानीय समाज सेवक सुरेंद्र ठाकुर की मध्यस्थता में मुलाकात की तथा विगत वर्ष विद्यालय में ट्रस्ट द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से निर्मित सांस्कृतिक कला मंच तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलो में प्राप्त उपलब्धियों तथा इन खेलो हेतु आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं का संपूर्ण विवरण ट्रस्ट के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर सहमति जताते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष बृज मोहन कक्कड़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुश्ती तथा जुड़ो खेलो के लिए प्रयाप्त मैट तुरंत उपलब्ध करवाने तथा खो खो एवं कबड्डी की खेलो के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले मेट की आंकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा तथा आश्वस्त किया कि उक्त सुविधा का प्रावधान भी ट्रस्ट द्वारा शीघ्र किया जाएगा ताकि वर्तमान सत्र में ही विद्यार्थियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सके।

ट्रस्ट की इस पेशकश की सराहना करते हुए विद्यालय की संरक्षक एवं पच्छाद चुनाव क्षेत्र की माननीय विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान तथा पूर्व प्रधान आशा प्रकाश आदि ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक कार्यों हेतु राम शरण दास किशोरीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिया जा रहा सहयोग अद्वितीय है जिसका भरपूर लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को मिल रहा हैं।

गौरतलब हैं कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली द्वारा पिछले लगभग तीन वर्षों से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से सभी अनिवार्य संसाधनों एवं आधारभूत सुविधाओं के सृजन हेतु अत्यधिक सफल प्रयास किए गए हैं तथा विद्यालय के स्टाफ के परस्पर सामंजस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा स्थानीय निकायों के सक्रिय सहयोग से एक सुंदर पुस्तकालय, ICT प्रयोगशाला के निर्माण तथा कक्षाओं हेतु तीन कमरों के जीर्णोद्धार में सफलता प्राप्त की हैं साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *