यंग जनरेशन वेल्फेयर सोसाइटी जतोग ने आयोजित की दो‌ दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-04-2025

नई उम्मीद यंग जनरेशन वेल्फेयर सोसाइटी जतोग ने दो‌ दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान नालागढ़,सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर जिले के बच्चों ने हिस्सा लिया।

 

नई उम्मीद यंग जनरेशन वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव कुमार पाहवा और डीजे शिवा ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति दिन प्रति दिन बढ़ रही है इसलिए युवाओं को नशा छोड़कर खेलों में हिस्सा लेने का संदेश दिया।इस दौरान टीम मैंबर नीतीश, अनुराग पाहवा, अमित दक्ष,डा.वालिया प्रियंका, बबिता, राहुल, नीरज,नितिश मलिक और सभी टीम के सदस्यों ने अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 11हजार और ट्राफी और दूसरा पुरस्कार 5100 रखा गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *