“केयर” संस्था टारगेटिड इन्टरवेशंन परियोजना काला आबं द्वारा त्रिलोकपुर में मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर का आयोजन; 142 लोगों ने उठाया सवास्थ्य लाभ

28 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत सलवाला में आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-०04-2025

केयर संस्था (TI) टारगेटिड इन्टरवेशंन परियोजना काला आबं द्वारा दिनाँक 26- 04- 2025 को “(IHC) मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में किया गया,यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला,एवं जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर, स्वास्थ्य खण्ड नाहन (धगेड़ा) के सोजन्य से आयोजित किया गया, इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सा खण्ड धगेडा (नाहन)की ओर से डॉक्टर सौरव जी एवं डाक्टर कृतिका जी सहित लेब टीम,फार्मेसी टीम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप (BP), हिमोग्लॉबिन , टीबी , एच0आई0वी0, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योंन संचारित रोग, मधुमेह (शुगर), इत्यादि बिमारियों की निशुल्क जांच की गई, निशुल्क टेस्ट एवं निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई, इसके साथ साथ उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया।


सर्व प्रथम “केयर” संस्था के परियोजना निदेशक रमेश अत्री जी ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का,प्रधान ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर एवं अन्य उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया ओर शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ओर बताया कि आज के समय में नशे ने हमारे समाज को पुरी तरह जकड़ लिया है इस लिए हम सब का दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कियोंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे के जाल में फंसती जा रही हे जिसकी वजह से HIV, Hepatitis B & C के फेलने के ज्यादा चासं है।

इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में , “केयर”संस्था काला आबं के परियोजना प्रबंधक जय पाल जी एवं इनकी पुरी टीम, ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया ।


अतं मे “केयर” संस्था (TI) काला आबं के कार्यकर्ता मेहश कुमार ने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं सभी पेरा मेडिकल स्टाफ, प्रधान ग्राम पंचायत तिलोकपुर एवं सभी सहभागियों का धन्यवाद किया इस निशुल्क जांच शिविर में 142 लोगों ने भाग लिया । अतं में सभी सहभागियों को जलपान करवाया गया।

इसके अतिरिक्त दूसरा निःशुल स्वास्थ्य जांच शिविर केयर संस्था (TI) पांवटा साहिब द्वारा 28 अप्रैल 2025 (सोमवार)को चिकित्सा खंड राजपुरा के सहयोग से ग्राम पंचायत सलवाला में होने जा रहा है संस्था प्रबंधक पांवटा साहिब लोगो का लाभ उठाएं ताकि आने वाले समय में हम सब उपरोक्त बिमारियों से बच सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *